
कुशवाहा महासभा के तत्वाधान मे मित्र परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा जूनियर हाईस्कूल नगरा में संपन्न
संजीव सिंह बलिया।मित्र परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा बुधवार को कुशवाहा महासभा के तत्वाधान मे जूनियर हाईस्कूल नगरा में संपन्न हुआ। परीक्षा में कक्षा पांचवीं, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक की अस्सी स्वजातीय प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभा खोज परीक्षा को संपन्न करवाने में अहम योगदान देने वाले अवकाश प्राप्त शिक्षक दिनेश्वर सिंह कुशवाहा,कमलेश वर्मा, रामकृष्ण मौर्य आदि ने बताया कि मित्र परिषद इलाहाबाद द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा एनसीईआरटी आयोजित करती हैं। परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों की पहचान करने एवं उन्हें छात्रवृति प्रदान कर उनका पोषण करने के लिए की जाती हैं। बताया कि इस परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते है। जो गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान आदि से संबंधित होते हैं। इस मौके पर रघुनाथ वर्मा, राजकुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

