
वीर बाल दिवस को मना कर देश का बच्चा-बच्चा अपने गौरवशाली अतीत से परिचित होगा: रमेश
आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर्यमगढ़ नगर की ओर से आज विट्ठल घाट गुरुद्वारा पर वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार सुरेंद्र सिंह ने की एवं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी रहे। उन्होंने गुरु जी के चार साहिबजादो व माता गुजर कौर जी के जीवन काल में किए गए कार्यों और उनके महान बलिदान के बारे में बताया।बर्बर आक्रांता औरंगजेब भी उन वीर साहिबजादों को झुका न सका, चमकौर के युद्ध में दोनों बडे साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह 10 लाख मुगल सेना का मुकाबला करते हुए शहीद हुए एवं दोनों छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह 9 वर्ष वह बाबा फतेह सिंह 7 वर्ष को मुगल आक्रांता ने जिंदा दीवाल में चुनवा दिया। तमाम यातनाएं सहकर भी छोटे बहादुरों ने इस्लाम को स्वीकार नहीं किया। उनके दिए गए बलिदान को याद कर आज संपूर्ण हिंदू समाज अपने को धन्य मानता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जत्थेदार सतनाम सिंह, संगम अरोड़ा, हरदीप कौर, गुरजीत कौर, जिला प्रचारक आशुतोष, राम मदन सिंह अजय अग्रवाल, डॉक्टर पारिजात, राजन चौबे, अरुण पाल, तेज प्रताप पाण्डेय, प्रवीण तथा सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

