
आजमगढ़ ।गंभीरपुर थाने में जंगली जानवर के हमले से होमगार्ड जवान जख्मी ।
निजामाबाद (आजमगढ़) । जनपद के गम्भीरपुर थाने में तैनात जंगली जानवर के हमले से होमगार्ड जवान घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है।
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंबरपुर गांव निवासी राम बदन चौहान पुत्र दिल्लू चौहान होम गार्ड कि नौकरी करते है। बीती रात उनकी ड्यूटी गंभीरपुर थाना में ड्यूटी लगी हुई थी। देर रात ड्यूटी करने के बाद थाना परिसर में स्थित मंदिर पर सो गए । सोते समय किसी जंगली जानवर ने उनके ऊपर हमला कर दिया । जिससे उनके चेहरे , नाक पर काफ़ी चोटे आई । सूचना मिलते ही साथीयों ने रात में ही सरायमीर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जिनका इलाज कराकर परिवार के लोग मंगलवार को दोपहर घर ले आए। होम गार्ड को देखने के लिए घर पर लोगों कि भीड़ लगी हुई है। थाना प्रभारी गम्भीरपुर ने बताया है कि रात में किसी बिल्ली कि तरह का जंगली जानवर ने होमगार्ड के ऊपर हमला किया था। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भेजवा दिया गया था।
