
आजमगढ़ ।पुलिस लाइन सभागार में हुआ वादी दिवस का आयोजन,की गयी समीक्षा ।
आजमगढ़ । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में किया वादी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामिण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के साथ जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।
वादी दिवस में लम्बित विवेचनाओं के वादी मुकदमा और विवेचक उपस्थित हुये। अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की प्रगति व लम्बित के कारणों की समीक्षा की गयी।वादी मुकदमा से अभियोगवार विवेचनात्मक कार्यवाही की संतुष्टी के सम्बन्ध में वार्ता किया गया। तत्पश्चात उपस्थित विवेचक से जानकारी चाही गयी। उपस्थित विवेचको द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया। विवेचकों को विवेचना निस्तारण के सम्बन्ध में आ रही विधिक कठिनाइयों के सम्बन्ध में विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गण को अर्दली रुम का आयोजन कर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु गतिशिलता प्रदान करने विषयक निर्देश निर्गत किया गया।
एक वर्ष से अधिक लम्बित विवेचना और गुमशुदा बालक/बालिकाओं व अनवर्काउट हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा की गयी। उपस्थित विवेचकों को साईबर क्राइम, आईटी एक्ट, गुमशुदगी, नौकरी / पैसा दोगुना / अन्य फ्राड के सम्बन्ध विवेचनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया तथा प्रश्नोत्तर किया गया । तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
