Friday, December 19

बदायूं।जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण।

बदायूं।जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण।

बदायूँ । जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवकुमारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। जिला कारागार में पाकशाला एवं समस्त बैरिकों का निरीक्षण किया तथा निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। विधिक सहायता के बारे में पूछताछ की गयी। महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान ऐसे निरूद्ध बन्दी जो दंण्ड प्रक्र्रिया संहिता 1973 की धारा 436क से आच्छादित हैं तथा अपनी आधी सजा से अधिक समय व्यतीत कर चुके हैं उससे सम्बन्धित बंदियों की सूची व इनकी रिहाई के सन्दर्भ में किये गये कार्यवाही उपलब्ध कराये जाने हेतु अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया। जिला कारागार बदायूं में पाकशाला एवं समस्त बैरिकों का निरीक्षण किया तथा निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों की समस्याओं को सुना गया, उनके विधिक सहायता के बारे में पूछताछ की गयी तथा उनको विधिक सहायता हेतु जागरूक भी किया गया। इसी क्रम में निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बन्दियों को दवा उपलब्ध कराने, एवं महिला कैदियों से एक-एक कर पूछताछ की गयी इसी क्रम में महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया चिकित्सालय में भर्ती बन्दियों से पूछताछ की गयी।इसके अतिरिक्त दिनांक 08.03.2025 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकद्दमा दायर होने से पूर्व प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं।वहीं निरीक्षण के दौरान सत्यवीर सिंह, राकेश कुमार, कशिश सक्सेना, राजेन्द्र कुमार, कुंवर रणंजय सिंह, मो0 खालिद, सन्तोष रावत डॉ0 शारिक हुसैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *