
बंगलादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सनातन संघर्ष समिति के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला गय
सहरसा। बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मंगलवार की शाम नगर परिषद क्षेत्र में सनातन संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के बख्तियारपुरमें आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च पुरानी बाजार से शुरू होकर डाकबंगला चौक, थाना चौक, ब्लॉक चौक, शर्मा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, स्टेशन चौक समेत मुख्य बाजार का भ्रमण किया।सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक पर आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान दर्जनों युवाओं हाथ तख्तियां लिए बंगलादेश के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोश मार्च में शामिल भाजपा नेता संजीव भगत ने कहा कि बांगलादेश में जिस तरह हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वहां हिन्दू बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, यह इंसानियत एवं मानवता को शर्मसार कर रहा है। बांगलादेश सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा की वे सचेत हो जाएं। वही आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे अमित कुमार ने कहा कि बांगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त योग्य नहीं है। आक्रोश मार्च में बंगलादेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर राहुल कुमार चौरसिया, सिंपल कुमार, अरविंद भगत, आजाद भगत, देव जायसवाल, प्रिंस कुमार, प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद शामिल थे।

