
जब होगी समाज वादी पार्टी की सरकार तो लोग होंगे खुशहाल – डा. संग्राम यादव
आजमगढ़ । कृष्ण मोहन उपाध्याय
कोतवालीपुर गांव में अहरौला बुढनपुर रोड से रामजतन के घर तक पूर्वांचल विकास निधि योजना के अंतर्गत 200 मी लगभग 20 लख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण अतरौलिया के विधायक ने किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। कमर तोड महंगाई से लोग त्रस्त है। देश में सामंतवादी ताकतें हावी है।गरीबों को लूटकर पूंजी पतियों को देने का काम कर रही हैं । सरकार किसान मज़दूर नौजवान बच्चों बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने ने कहा कि बेरोजगारी और भुखमरी की कगार पर ले जाकर 50 साल पीछे धकेलना चाहती है। एक नेता चाहे छोटा हो या बड़ा उसे समाज के निचले स्तर के व्यक्ति की चिंता होनी चाहिए। तभी जाकर वह समाज का सही सेवक बन पाएगा। एक नेता की जिम्मेदारी बनती है कि उसके गांव उसके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति चाहे इंसान हो या पशु या पक्षी कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए ।कोतवालीपुर गांव के विकास के लिए जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो अखिलेश यादव ने विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया । गांव को पूरी तरीके से नाली सीसी इंटरलॉकिंग लाइट और कई मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किया गया है । आने वाले समय में भी गांव को विकास से जोड़ने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा ।पहले के समय में जब गांव में एक बेटी की शादी होती थी तोहर घर से राशन पानी चारपाई रजाई गद्दा पूरे गांव के लोग उस बेटी के घर तक पहुंचाने थे और छोटा बड़ा हर आदमी उस शादी में शामिल होकर पूरे शादी कार्यक्रम को संपन्न करता था। और जब बारात विदा होती थी तो दर्जनों की संख्या में लोग बारात की विदाई करते थे माताएं और बहाने बेटी की विदाई पर आंसू बहते थे ।मगर धीरे-धीरे यह परंपरा खत्म होते चली गयी ।लोगों का आपसी भाईचारा और सद्भाव धीरे-धीरे खत्म होता चला जा रहा है ।इसे मजबूत करने की जरूरत है। इसी का लाभ लेकर भाजपा के लोग तमाम जुमले भरे नारे लेकर आपके बीच में पहुंचकर आपको बरगलाकर आपके आपसी भाईचारे को बाटकर हिंदू मुस्लिम के नफरत को फैलाकर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं । वर्तमान सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है। समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का सपना है कि जब तक गांव का सबसे निचले स्तर का एक-एक व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति बिरादरी का हो सरकारी योजनाओं का लाभ उसे मिलना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि आने वाले 2027 में ऐसी सुनामी ऐसी आएगी कि इनका अता पता नहीं चलेगा।
इस मौके पर अनिल यादव बिंद्रेश यादव प्रभु दिन यादव राम पलट गुप्ता बर्मन यादव रामचरन यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुहेल अहमद कन्हैया यादव महेंद्र यादव राम अवध यादव हरिश्चंद्र यादव राजनाथ यादव संजय यादव मुकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

