Tuesday, December 16

अल्मोड़ा पुलिस का नाम किया रोशन ममता, भवान और सार्थक ने

अल्मोड़ा पुलिस का नाम किया रोशन ममता, भवान और सार्थक ने

अल्मोड़ा ।पुलिस के महिला आरक्षी ममता खाती और आरक्षी सार्थक कुमार ने 20वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स कलस्टर (एथलेटिक्स व साइकिलिंग) प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीतकर अल्मोड़ा पुलिस का मान बढ़ाया। यह प्रतियोगिता 21 नवम्बर 2024 से 24 नवम्बर 2024 तक 46वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर (जनपद उधमसिंहनगर) में आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में जनपद अल्मोड़ा पुलिस लाईन में नियुक्त महिला आरक्षी ममता खाती ने 800 मीटर और 1500 मीटर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही, आरक्षी सार्थक कुमार ने 800 मीटर पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

मुख्य आरक्षी भवान सिंह ने भी 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया। इन उपलब्धियों ने उत्तराखंड पुलिस और जनपद पुलिस का नाम रोशन किया और यह साबित किया कि अल्मोड़ा पुलिस के कर्मी खेलों में भी अपनी श्रेष्ठता साबित करने में सक्षम हैं।

एसएसपी अल्मोड़ा, देवेन्द्र पींचा ने इन सभी कर्मियों को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। उन्होंने आगामी प्रतिस्पर्धाओं में सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस सफलता से न केवल अल्मोड़ा पुलिस का मान बढ़ा, बल्कि यह प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *