Thursday, December 18

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ की मुहिम है जारी

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ की मुहिम है जारी

अल्मोड़ा । ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ ने स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने का एक अहम कदम उठाया है। यह यात्रा दो दिन पहले दुगालखोला वार्ड के गोरखा हॉल के पीछे के क्षेत्र से माता के मंदिर तक प्रारंभ हुई थी, जबकि आज कर्बला तिराहे से माता के मंदिर तक यात्रा आयोजित की गई। इस दौरान, ट्रस्ट के सदस्य घर-घर जाकर लोगों से स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों पर संवाद कर रहे थे।

स्वच्छता को लेकर इस संवाद में कूड़े के निस्तारण, आवारा पशुओं की समस्याएं और अन्य स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। लोगों ने इस चर्चा में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए कई सुझाव दिए। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए लोगों का यह समर्पण सराहनीय था।

यात्रा में डॉ. वसुधा पंत, मंजू पंत, रोहित पांडे, मनोज गुप्ता, सागर टमटा, रवि बिरौडिया, भूपेंद्र वल्दिया, संजय अधिकारी, रोहित पंत जैसे प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने यात्रा के सभी सहभागी और संवादकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

यह यात्रा कल भी दुगालखोला के ताम्र नगरी और केंट के निचले क्षेत्र में जारी रहेगी, और इसका प्रारंभ दुगालखोला के पानी पार्क से किया जाएगा। ट्रस्ट ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस यात्रा में अधिक से अधिक भाग लेकर अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बनाए रखने में अपना योगदान दें। इस प्रयास से उम्मीद है कि अल्मोड़ा के हर कोने को स्वच्छ रखने में स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *