Tuesday, December 16

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, तीन की मौत

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, तीन की मौत

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा में दो युवकों की मौत हो गई। घटना में बीस से अधिक पुलिस कर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। भीड़ ने दस से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा के बाद अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

कोर्ट के आदेश पर रविवार सुबह संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ सर्वेक्षण टीम जामा मस्जिद पहुंची। कोर्ट कमिश्नर रमेश राधव की अगुवाई में टीम ने मस्जिद के अंदर सर्वे का कार्य शुरू किया। जैसे ही स्थानीय लोगों को सर्वे की जानकारी मिली, नाराज मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मस्जिद के बाहर जमा हो गए। उन्होंने सर्वे का विरोध किया। भीड़ मस्जिद के अंदर जाने पर अड़ गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। अचानक पथराव शुरू हो गया, पुलिस को भागना पड़ा। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। भीड़ ने चंदौसी के सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई।

हालात पर काबू पाने के लिए एसपी संभल, कृष्ण बिश्नोई सड़क पर उतर आए। एक वीडियो में वह भीड़ में शामिल उपद्रवियों को समझाते हुए नजर आए। वह उनसे कह रहे हैं कि बेटा आपका भविष्य बहुत अच्छा है, नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो। हिंसक बवाल के बाद जिले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बीच कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज जी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने अदालत की कार्रवाई का हवाला देते हुए सभी से संयम बरतने की अपील की है।

बीस पुलिसकर्मी जख्मी, एक की हालत बेहद नाजुक

संभल बवाल के बीच बीस से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। इसमें से एक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिसकर्मी का उपचार हायर सेंटर में चल रहा है। हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ के पैर में गोली लगी है।

मुरादाबाद के कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने संभल हिंसा में 3 युवकों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में सरायतरीन का नोमान, हयातनगर का बिलाल और कोट गर्वी का नईम शामिल है। वहीं, घायल अनीस और अयान को मुरादाबाद जिला अस्पताल लाया गया है। मृतकों के परिजनों का दावा है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने कहा, ‘पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। हमलावरों की फायरिंग में युवकों की जान गई है।’

कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह बोले- सर्वे टीम को टारगेट करना चाहते थे हमलावर

कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने कहा, ‘हमलावरों के निशाने पर सर्वे करने वाली टीम थी। हमलावर एक सुनियोजित योजना के तहत सर्वे टीम को टारगेट करना चाहते थे। बड़े पैमाने पर युवकों की जेब से चाकू और अवैध असलहे मिले हैं। मृतक नईम की जेब में भी चाकू था। हमलावरों ने पहले छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव किया। इसके बाद सामने से भी गोली चलाई। मरने वाले तीनों युवक हमलावर भीड़ की फायरिंग में ही घायल हुए। पुलिस फायरिंग में एक भी मौत नहीं हुई है।

कमिश्नर ने कहा कि जब भीड़ सामने से फायरिंग कर रही थी। उसी दौरान वाहनों में आगजनी कर रहे युवक भी उसकी फायरिंग में चपेट में आ गए। इनमें से तीन की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। हमलावर भीड़ की फायरिंग में संभल सर्किल के सीओ के पैर में गोली लगी है। एसपी का पीआरओ भी गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस सभी हमलावरों को चिह्नित कर रही है। फिलहाल पूरी तरह से शहर में शांति है और फोर्स मुस्तैद है।

तहसील में इंटरनेट बंद

हिंसक बवाल पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि दंगाई पूरी प्लानिंग के तहत पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना रहे थे। खासतौर पर पुलिस की गाड़ियों को चुन-चुनकर फूंक डाला गया जबकि आम लोगों की गाड़ियां सुरक्षित रहीं। एसपी ने बताया कि दंगाइयों के खिलाफ रासुका (NSA) लगाया जाएगा। उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने इस हिंसा के लिए अन्य को उकसाया उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि वे जिंदगी भर इस अपराध को याद रखें। संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने संभल तहसील में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। डीएम ने कहा कि सिर्फ संभल तहसील में इंटरनेट बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *