
चार चरण में पैक्स चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक कर विभिन्न कोषांग गठित
कोसी सीमांचल ब्यूरो सहरसा अजय कुमार
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा 26 नवम्बर से चार चरणों में पैक्स निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा सोमवार को की गई।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रथम चरण में सतर कटैया एवं कहरा प्रखंड में दिनांक:26.11,तृतीय चरण में दिनांक:29.11को महिषी/नवहट्टा एवं पतरघट प्रखंडों में एवं दिनांक:01.12 को चतुर्थ चरण में सिमरी बख्तियारपुर,सलखुआ एवं
बनमा ईटहरी में,पांचवे चरण में दिनांक;03.12 को सौर बाजार/सोनवर्षा में पैक्स निर्वाचन निर्धारित है।वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान पैक्स निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।प्रथम चरण से संबंधित प्रखंड यथा:कहरा,सतर कटैया को प्राधिकार के निदेशों का अक्षरशः पालन करते हुए निर्वाचन विषयक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।अन्य सभी प्रखंड को भी इसी आशय का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड भ्रमण क्रम में पैक्स निर्वाचन निमित प्रखंड स्तर पर की जा रही तैयारियों का पर्यवेक्षण समीक्षा का निर्देश दिया गया है।समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर मतगणना हेतु चिन्हित स्थल में निर्धारित मानकों का पालन करते हुए सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।बैठक में पैक्स निर्वाचन के सुचारु संचालन के उद्वेश्य से गठित विभिन्न कोषांग यथा:कार्मिक कोषांग,प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग,सामग्री कोषांग,मतपत्र एवं मतपेटिका कोषांग,विधि व्यवस्था कोषांग सहित अन्य कोषांग द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों से संबंधित प्रशिक्षण अविलंब पूर्ण करने,वाहन कोषांग को संबंधित प्रखंड से समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन निमित वाहनों की सम्यक उपलब्धता हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।आज आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान पैक्स निर्वाचन प्रयोजनार्थ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में पोलिंग पार्टी,पीसीसीपी, मतगणना दल एवं दंडाधिकारियों का द्वितीय विखंडीकरण कार्य संपन्न हुआ।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी,अनुमंडल पदाधिकारी, सदर प्रदीप कुमार झा,अनुमंडल पदाधिकारी,सिमरी बख्तियारपुर अनीषा सिंह, डीपीआरओ पंचायत संजीव कुमार,वरीय कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

