Thursday, December 18

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सहरसा। जिले के सलखुआ थाना के गोरियारी – सैनी टोला चौक के बीच पुलिया के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वृद्ध गंभीर, इलाज के दौरान हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम। बताया जाता है कि सलखुआ प्रखंड के गोरदह पंचायत के वार्ड नंबर 10 गोरियारी गांव निवासी 71 वर्षीय रामचरित्र साह बीती शाम सिमरी बख्तियारपुर बाजार पैदल जा रहे थे की अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

घटना की सूचना पर परिजनों ने घायल वृद्ध को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। सहरसा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया। वहीं पटना ले जाने के क्रम में वृद्ध की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *