
लापता युवक की तालाब में मिली लाश, मचा हड़कंप
बदायूं ।जिले के थाना व कस्बा उसहैत का वार्ड नंबर 2 निवासी मंदबुद्धि अकरम पुत्र अफसर शनिवार दोपह घर से कहीं चला गया था । परिजनों के काफी खोज की पर कोई पता नहीं चल पाया ।वहीं शनिवार को लापता युवक की लाश तालाब में पड़ी मिली ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
शनिवार दोपहर थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम निताई नगला की कुछ महिलाएं गांव के बाहर तालाब से मिट्टी निकालने गई उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी के ऊपर तैर रही है और बदबू भी आ रही है। सूचना मिलते ही ग्रामीण की भीड़ लग गई और थाना उसहैत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई कुछ देर बाद ही अज्ञात व्यक्ति के लाश की पहचान लापता चल रहे अकरम पुत्र अफसर के रूप में हुई सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी आ गए और चीख पुकार मचाने लगे । मृतक के पिता अफसर ने बताया विगत सोमवार को यह लापता हो गया था जिसकी थाना में सूचना भी दे दी थी और तलाश कर रहे थे ।लेकिन शनिवार को उसकी लाश मिली है। वहीं थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।

