
बरेली जीआरपी के हत्थे चढ़े बच्चा चोर
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया
सीसीटीवी की मदद से पकड़े आरोपी
बरेली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया गया नवजात को जीआरपी ने दो लोगों को नवजात के साथ गिरफ्तार किया है।वहीं एक महिला और पुरुष ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन का बच्चा चोरी कर लाए थे। थाना सफदरजंग पुलिस की सूचना पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आनंद विहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस में दोनों आरोपियों को बरेली जीआरपी ने पकड़ लिया।
शुक्रवार को बरेली जीआरपी को सूचना मिली कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन का बच्चा चोरी हुआ है। सफदरजंग पुलिस ने आरोपियों की तलाश में सभी कोचों में लगे सीसीटीवी खंगाले, इसके बाद बरेली जीआरपी को फुटेज भेज दिए।
वहीं बीती रात करीब 10 बजे ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात जीआरपी बरेली के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार और कांस्टेबल रजत कुमार को इसकी जानकारी मिली।वहींभेजे गए फुटेज की मदद से सभी कोचों में आरोपियों की तलाश की गई। बरेली जीआरपी ने ट्रेन मैनेजर के पास वाले कोच से दोनों को पकड़ लिया।वहीं दोनों के पास से नवजात भी बरामद कर लिया।
जीआरपी की पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूला, सफदरजंग अस्पताल से चुराया नवजात
जीआरपी के पूछे जाने पर पुरुष ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी मोहल्ला संजय नगर, अतर्रा थाना, जिला बस्ती बताया। वहीं महिला ने अपना नाम साजिया उर्फ माही पुत्री शाहिद बताया। साजिया नई बस्ती दरगाह थाना कांट जिला मुरादाबाद की रहने वाली है। वहीं शनिवार को सफदरजंग पुलिस बरेली पहुंचकर नवजात और दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई।
14016 सद्भावना एक्सप्रेस से एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। दोनों सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन का बच्चा चोरी करके लाए थे, दोनों आरोपियों को थाना सफदरजंग पुलिस को सौंप दिया गया है- अजीत प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बरेली जंक्शन।

