
मानसिक संतुलन खो बैठी किशोरी ने गंगा में लगाई छलांग
बदायूं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर परिजनों के साथ गंगा स्नान करने आई किशोरी ने पुल से गंगा में छलांग लगा ली । मौके पर लोगों की चिल्लाने पर गोताखोर किशोरी को बचाने के लिए गंगा में कूदे।और काफी देर तक तलाश करने के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल सका है। वहीं परिजनों के अनुसार छोटे भाई की मौत के बाद उसे मानसिक संतुलन बिगड़ गया था।
जिले के थाना उसहैत क्षेत्र के गांव लिलवा निवासी ऊषा (16) पुत्री सोहन पाल शुक्रवार को अपनी परिजनों के साथ अटेना गंगा घाट आई थी। किशोरी ने सभी सहेलियों के साथ गंगा स्नान किया और प्रसाद चढ़ाया। वह अपने बहनों और सहेलियों को घुमाने की बात कहकर अटेना पुल पर ले गई। जहां उसने कहा कि वह अपने भाई सुखदेव के साथ जा रही है। चप्पल उतारकर पुल के ऊपर चढ़ी और पुल से गंगा में छलांग लगा दी। पुल के ऊपर मौजूद लोग चिल्लाए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में किशोरी की तलाश की। सूचना मिलने पर किशोरी के परिजन पहुंच गए।वहीं किशोरी के पिता सोहन पाल ने बताय कि 14 अगस्त 2023 को ऊषा के छोटे भाई सुखदेव की सर्पदंश से मौत हो गई थी। जिसके बाद से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि गोताखोरों के अलावा स्टीमर मंगवाकर किशोरी की तलाश की जा रही है।

