
गाली गलौज कर रंगदारी मांगने का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
सहरसा। जिले के बख्तियारपुर थाना के माहखर गांव में अपने जमीन में आलू की रोप रहे एक किसान के साथ गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज कर हथियार कनपट्टी में सटाकर पांच लाख रूपये रंगदारी की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित किसान माहखर वार्ड नंबर 7 निवासी चंदन कुमार ने बख्तियारपुर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में कहा है कि गांव में ही मेरा जोत आवाद वो पेड़ पौधा लगा हुआ है जमीन है। उक्त जमीन पर मेरा दखल कब्जा है। तथा साग सब्जी लगा कर जीवन यापन करते है। पिछले दिनों उक्त जमीन पर संध्या 4 बजे आलु रोप रहे थे की अचानक गांव के ही उपेन्द्र मेहता के पुत्र रतन मेहता एवं चार अज्ञात व्यक्ति आकर मुझे आलू लगाने से मना करने लगा, विरोध करने पर रोपा हुआ आलू को उखाड़ कर फेकने लगा। इतना ही नही गाली गलौज कर मार पीट पर उतारू हो गया। उसके वाद रतन मेहता ने हथियार निकाल कर मेरे कनपट्टी में सटा दिया और बोला कि हमलोगों को पांच लाख रूपया रंगदारी दो। साथ ही धमकी चमकी देते हुए भाग गया।घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ता में जुट गई है।

