Friday, December 19

छुट्टा गोवंश के हमले से किसान की मौत

छुट्टा गोवंश के हमले से किसान की मौत

बदायूं ।छुट्टा गोवंश के हमले से जिले के थाना कादरचौक क्षेत्र में किसान की मौत हो गई है । वहीं कुछ दिन पहले दातागंज में भी एक बुजुर्ग की छुट्टा गोवंश के हमले में मौत हो चुकी है । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

        कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव पालका नगला निवासी जयराम (55) पुत्र कुंदन सिंह खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्होंने अपने घर पर पशु भी पाले थे। गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे वह घास लेने के लिए खेतों की ओर गए थे। वह एक खेत किनारे घास काट रहे थे। इसी दौरान एक छुट्टा गोवंश उनकी पीछे से आ गया और अचानक हमला कर दिया। जयराम को सींघों से उठाकर कई बार जमीन पर पटका। जयराम चिल्लाए तो आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे। उनके गांव निवासी सुरेंद्र, रेवा ने बचाने का प्रयास किया तो गोवंश उनपर भी हमलावर हो गया। किसानों ने ट्रैक्टर पर बैठकर लाठी-डंडे दिखाकर छुट्टा गोवंश को भगाया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। जयराम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *