Tuesday, December 16

पश्चिम बंगाल का स्मैक कारोबारी सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से गिरफ्तार, 51 ग्राम स्मैक जप्त

पश्चिम बंगाल का स्मैक कारोबारी सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से गिरफ्तार, 51 ग्राम स्मैक जप्त

एक स्मैक पियक्कड़ भी हुआ गिरफ्तार, करीब पांच लाख मूल्य का स्मैक जप्त

सहरसा। जिले के बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक स्मैक सप्लाईर को स्मैक बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया साथ ही एक स्मैक पियक्कड़ को भी गिरफ्तार किया है। सोमवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले के संबंध में जानकारी दी है।

एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बख्तियारपुर थाना के एसआई सुधीर कुमार संध्या गश्ती के दौरान रंगिनियां एनएच बायपास के समस्तीपुर चौक के समीप मखदूम चक जानें वाली सड़क मार्ग में सड़क किनारे दो व्यक्ति मोबाइल की रौशनी में कुछ देख रहे हैं। गश्ती दल को शक होने पर दोनों व्यक्ति को रोक पुछताछ की गई तो एक व्यक्ति के पास से एक स्मैक पीने वाला रेपर मिला। शक होने पर दोनों से कड़ाई से पुछताछ किया गया तो एक व्यक्ति के पास से स्मैक बरामद हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों व्यक्ति को हिरासत में ले कर पुछताछ की गई तो स्मैक खरीद बिक्री करने का मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. कुर्बान अली के पुत्र मो. शहीद आलम स्मैक बेचने का काम करता है। 

वह स्मैक लेकर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भौरा निवासी कमलकिशोर यादव के पुत्र सुरजीत कुमार उर्फ सुमीत को फोन कर स्मैक देने के लिए समस्तीपुर चौक के समीप बुलाया था। इस दौरान दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसडीपीओ ने बताया कि शहीद आलम बंगाल से स्मैक लेकर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्मैक सप्लाई काम करता था। उसके पास से करीब 51.31 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल जब्त किया गया।

वहीं दूसरे व्यक्ति जो बख्तियारपुर थाना के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के भौरा गांव का रहने वाला है वह स्मैक खरीदने के लिए पहुंचा था उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया। दोनों में मोबाइल पर बातचीत भी हुई थी। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त स्मैक का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब पांच लाख रुपए मूल्य आंकी जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शहीद आलम के मोबाइल कॉल का डिटेल्स खंगाला जा रहा है, यह पता लगाया जा रहा है कि वह सिमरी बख्तियारपुर में कहां कहां स्मैक की सप्लाई करता था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वह पहली बार सप्लाई के लिए सिमरी बख्तियारपुर आया था कि इससे पहले भी वह यहां स्मैक की सप्लाई कर चुका है। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *