Monday, December 15

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी और वैश्विक नगरोदय योजनांतर्गत चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी और वैश्विक नगरोदय योजनांतर्गत चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

गांधी भवन, शहीद द्वार और शहीद उद्यान में सौंदर्यीकरण व आधुनिक सुविधाओं के कार्यों में तेजी के निर्देश

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र के साथ टाउन हॉल स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह, शहीद द्वार एवं शहीद उद्यान में राज्य स्मार्ट सिटी योजना तथा मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना अंतर्गत निर्माणाधीन एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।

गांधी भवन प्रेक्षागृह में 462.62 लाख रुपये स्वीकृत धनराशि से मुख्य भवन के रिनोवेशन के तहत फॉल्स सीलिंग, वॉल पैनलिंग, कारपेट फ्लोरिंग, स्टेज पर वुडन फ्लोरिंग, 600 ऑडिटोरियम चेयर, लाइट एंड साउंड सिस्टम, एंट्रेंस लॉबी के मरम्मत कार्य, बाहरी फसाड़ का सौंदर्यीकरण, स्टेज साइक्लोरामा व पर्दे का कार्य तथा 75 टन एयर कंडीशनिंग और एलईडी स्क्रीन की स्थापना की जा रही है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दोनों तरफ बड़े पंखे लगाने, स्क्रीन को ऊंचाई पर स्थापित करने, बरसात के पानी की निकासी सुनिश्चित करने तथा अंदर और सामने की दीवारों को आकर्षक रंगों से सजाने के निर्देश दिए। उन्होंने सोलर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और सामने पार्क को हटाकर वाहन पार्किंग विकसित करने के निर्देश भी दिए। यूट्यूब स्टूडियो और ई-लाइब्रेरी के कमरों को उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार करने तथा गांधी भवन में *चटोरी गली* विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया।

शहीद द्वार पर राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 237.37 लाख रुपये की स्वीकृत धनराशि से प्लेनेटोरियम (बी+जी+1), ट्रांसफार्मर, डीजी सेट, सीसीटीवी एवं फसाड निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत 1337.139 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट पार्किंग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड, प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल पर पार्किंग, गेमिंग जोन, फूड कोर्ट, कॉमर्शियल स्पेस और अन्य आधुनिक सुविधाएँ शामिल होंगी। जिलाधिकारी ने कार सैलून, बड़े ब्रांड के फूड आउटलेट और कार पार्किंग के ऊपर ओपन एयर थिएटर अथवा रेस्टोरेंट विकसित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने शहीद उद्यान में स्थापित म्यूजिक सिस्टम का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि अधिकांश समय सुबह-शाम देशभक्ति एवं भक्ति गीत ही बजाए जाएँ।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *