रांची जनपद के थाना पिपरवार पुलिस की मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में लगी गोली।
रांची : पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा पंचायत स्थित कारो महाविद्यालय के पीछे देर रात पुलिस और कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच हुई, जिसमें गिरोह का एक गुर्गा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी और गंभीर स्थिति में उसे बचरा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान गिरोह के चार से पाँच सदस्य मौजूद थे और दोनों ओर से आठ से दस राउंड फायरिंग हुई। अचानक हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार, एसआई अभिमन्यु कुमार और एएसआई बरसा किस्कु मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल रांची की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है, जो मौके से मिले सबूतों का वैज्ञानिक विश्लेषण करेगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है और फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

