Monday, December 15

शाहजहाँपुर ।वामा वेलनेस कैम्प के अन्तर्गत पुलिस लाइन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन।

वामा वेलनेस कैम्प के अन्तर्गत पुलिस लाइन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव

 जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में आज प्रातः 09:00 बजे से 1 बजे तक पुलिस लाइन, शाहजहांपुर में वामा वेलनेस कैम्प के अन्तर्गत निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य का संरक्षण तथा शीत ऋतु में प्रचलित मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार सुनिश्चित करना था।

शिविर में प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवाएँ

शिविर में पुलिस परिवारों के बच्चों, किशोरों, बुजुर्गों, पुलिस विभाग के अधि0/कर्म0 तथा रिक्रूट महिला आरक्षियों का चिकित्सा परीक्षण किया गया। चिकित्सकों की टीम द्वारा विशेष रूप से सर्दी-जुकाम, वायरल संक्रमण, बुखार तथा अन्य सामान्य मौसमी व्याधियों का परीक्षण कर उपयुक्त होम्योपैथिक दवाएँ वितरित की गईं।

इसके अतिरिक्त, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपस्थित जनसमूह को रोगों के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय, खान-पान एवं जीवनशैली संबंधी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया, जिससे पुलिस परिवार को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ जागरूकता भी प्राप्त हो सके। वहीं निःशुल्क चिकित्सा शिविर में वामा वेलनेस कैम्प गठित समिति के निम्न सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *