थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मय मादक पदार्थ डोडा छिल्का सहित गिरफ्तार किया गया।
बदायूँ। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष थाना कुंवरगाँव के नेतृत्व में मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुंवरगाँव पुलिस द्वारा आज बदायूँ कुंवरगाँव मार्ग पर ग्राम फरीदपुर को जाने वाले तिराहे से भूरे अली पुत्र मल्लन उर्फ मुल्लू नि0 ग्राम लाही फरीदपुर थाना कुवंरगांव जनपद बदायूँ को मय 01 प्लास्टिक के कट्टे मे करीब 05 किलो 470 ग्राम नशीला पदार्थ डोडा छिल्का के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत कर भूरे अली को न्यायायलय के समक्ष पेश किया गया।

