सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नंदन यति जी का आगमन 20 नवंबर को।
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर
बलिया/नगरा। सभी भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ, महंत महामंडलेश्वर परमपूज्य स्वामी भवानी नंदन यति महाराज जी का पावन आगमन रामहित कार्यक्रम के अंतर्गत 20 नवंबर 2025, गुरुवार को प्राचीन दुर्गा मंदिर, नगरा के पावन प्रांगण में होने जा रहा है।
स्वामी जी का आगमन सायंकाल 5:00 बजे निर्धारित है।
सिद्धपीठ द्वारा विगत वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म, शिक्षा, संस्कार एवं सामाजिक चेतना के विस्तार हेतु रामहित कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में संत, ब्राह्मण एवं सेवकों की लगभग 20–25 सदस्यीय टोली भगवान लक्ष्मीनारायण जी के आसन के साथ नगरा पहुँचेगी।
🔶 कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु
ग्राम आगमन एवं स्वागत: 5:00 बजे
सायंकाल उद्घोधन: 5:30 से 6:00 बजे
सायंकालीन महाआरती: 7:30 से 8:30 बजे
रात्रिकालीन प्रवचन: 8:30 से 9:30 बजे
रात्रि भोजन प्रसाद: 9:30 से 10:00 बजे
अगले दिन 21 नवंबर, शुक्रवार को अपराह्न 4:00 बजे प्रस्थान निर्धारित है।
🔶 भक्तों से अपील
आयोजन समिति ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे समयानुसार उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण, प्रवचन श्रवण एवं गुरुदेव के दर्शन–आशीर्वाद का लाभ अवश्य प्राप्त करें।

