
ATM बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा शातिर ठग गिरफ्तार 25 ATM कार्ड सहित अन्य सामान बरामद
शाहजहांपुर / जनपद की कोतवाली चौक पुलिस द्वारा आज एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो लोगो के एटीएम कार्ड बदलकर उनसे फ्राड करके उनके कार्डो से खरीददारी करता था उसके कब्जे से 25 ATM कार्ड व एक मोइक्रोवेव ओवन एलजी कम्पनी, एक हैवल्स मिक्सर 750 वाट, एक मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी के बरामद हुआ है साथ पुलिस ने उसके द्वारा किए गए कार्यों के सीसीटीवी फुटेज भी सांझा किए है ।
इसी वर्ष 11 जून को थाना कोतवाली क्षेत्र में ATM बदलकर धोखाधडी/ठगी करने व पैसे निकालने की घटना करने वाले अभियुक्त जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत है के अभियुक्त कौशल नारायण शर्मा उर्फ रानू पुत्र केशव नारायण शर्मा निवासी कस्वा व थाना नारखी ढोंकल जिला फिरोजाबाद को मुखबिर की सूचना पर जनपद मथुरा स्थित रोशन बिहार कालोनी किया है
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग तीन दोस्त है तीनों दोस्त एक साथ काम करते हैं हम लोग कई दिनों तक रैकी करते हैं उसके बाद देखते है कि किस एटीएम में भीड ज्यादा रहती है फिर हम तीनों मिलकर उस एटीएम में जाते हैं तथा ऐसे लोगो को टारगेट करते हैं जो कि कम पढे लिखे हो फिर हममें से दो लोग एटीएम के बाहर एवं एक व्यक्ति एटीएम के अन्दर रहता है हम जल्दी जल्दी करने को कहते है जिससे की जो व्यक्ति एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगा रहा है वह कन्फूजन हो जाये तब जो व्यक्ति अन्दर एटीएम में रहता है वह एटीएम से पैसे निकाल रहे व्यक्ति का चुपके से पिन देख लेता है फिर हम तीनों में से दो व्यक्ति एटीएम के अन्दर आ जाते है तथा मौका देखकर एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहें व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल देते है । फिर हम लोग जाकर किसी शापिंग माल में उस एटीएम कार्ड से शापिंग कर लेते है । तथा कहीं जाकर पैसे निकाल लेते है ।

