Tuesday, December 16

लखीमपुर में अर्बन कोआपरेटिव बैंक डेलीगेट चुनाव के दौरान खाकी के सामने खादी पर भारी पड़ा काला कोट

लखीमपुर में अर्बन कोआपरेटिव बैंक डेलीगेट चुनाव के दौरान खाकी के सामने खादी पर भारी पड़ा काला कोट 

बार संघ के अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष के विधायक पर की थप्पड़ों की बरसात पुलिस बचाती रही लोग पीटते रहे

मुजीब खान

लखीमपुर / आज सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो बहुत बड़ी संख्या में देखा जा रहा है जिसमे पुलिस के साथ आर रहे एक व्यक्ति को सामने से आने वाले शक्स ने जोर दार थप्पड़ जड़ दिया जिससे पुलिस थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को पकड़ कर एक तरफ ले जाती है तो कुर्ता पायजामा पहने उस व्यक्ति को कुछ अन्य लोग बुरी तरह पीटते दिख रहे है पुलिस बीच बचाव कर रही है और लोग मार रहे है अभी तक तक सिर्फ यही लग रहा था की यह मामूली लोगो का झगड़ा है लेकिन जब इस झगड़े की असलियत पता चली तो यह एक हाई प्रोफाइल झगड़ा निकला जिसमे पीटने वाला जनपद लखीमपुर का बार संघ का अध्यक्ष और पिटने वाला सत्ता पक्ष का क्षेत्रीय विधायक निकला तब जा कर एहसास हुआ की आज खाकी के सामने ही खादी पर काला कोट भरी पड़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव का है। इस चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल का खेमा मैदान में है। बुधवार को दोनों अपने-अपने डेलीगेट्स के साथ नामांकन करने के लिए कॉपरेटिव बैंक ऑफिस पहुंचे थे। सदर विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि मनोज अग्रवाल खेमे के समर्थित प्रत्याशी राजू अग्रवाल का पर्चा वकीलों ने फाड़ दिया। उन्हें पीटा भी। विधायक को यह बात पता चली, तो वह भी मौके पर पहुंच गए। विधायक को देखकर पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह भड़क गए। दोनों में कहासुनी हुई। जब तक विधायक कुछ समझ पाते, उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। पीछे से उनके समर्थक आ गए। विधायक को घेरकर मारा। विधायक बोले आज जो घटना क्रम बार संघ अध्यक्ष ने किया है इसका उन्हे खामियाजा भुगतना पड़ेगा सदर विधायक योगेश वर्मा ने बताया पहले हमारे व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू अग्रवाल को मारा। उनका पर्चा फाड़ दिया। जब मैं उनको देखने के लिए आया। मुझ पर भी हमला कर दिया। मेरे साथ मारपीट की। अवधेश सिंह ने मेरे कपड़े फाड़ दिए। अवधेश वकील हैं। सिर्फ दलाली करते हैं। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *