Monday, December 15

बदायूँ।एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं की जांच।

एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं की जांच।

बदायूँ । माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों द्वारा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं की स्थलीय जाँच कराये जाने हेतु जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक में तहसील स्तर पर सम्बंधित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थलीय जांच हेतु समिति का गठन किया, जिसको 11 से 17 नवम्बर तक प्रत्येक विद्यालय की जांच कर आख्या उपलब्ध करानी है। समिति में सम्बंधित तहसीलदार, अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियन्ता तथा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शामिल है। जनपद में 308 माध्यमिक विद्यालय है, सम्बंधित विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा अपने-अपने विद्यालय की आधारभूत सूचनाओं के सम्बंध में सोमवार तक सूचनाएं अपलोड की गई। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *