Tuesday, December 16

आजमगढ़।बी एस ए से मिला संगठन का प्रतिनिधि मंडल

बी एस ए से मिला संगठन का प्रतिनिधि मंडल

आजमगढ़। उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का एक प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिला । प्रतिनिधि मंडल ने समर कैंप के मानदेय भुगतान में हुई विसंगति से अवगत कराया। शिक्षा मित्र व अनुदेशको ने 21 दिन समर कैम्प के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया था। जिसमें मानदेय 6000 रुपए मिलना था। किन्तु विसंगति के चलते दो तीन ब्लाकों को छोड़ कर 17 दिन का 8457 रुपया भुगतान हुआ। मामले को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीसी ने गम्भीरता से लिया। और शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र बीआरसी से सूची मंगवाकर भुगतान कर दिया जाएगा।

   गतिमान अक्टूबर माह के मानदेय के संबंध में डीसी ने बताया कि अभी समस्त ब्लॉकों की बिल प्राप्त नहीं हुई है। जिन ब्लॉकों की बिल अभी नहीं गई है कल हर हाल में कार्यालय को प्राप्त करा दें।

 प्रतिनिध मंडल में जिला महामंत्री हीरा लाल सरोज,संगठन मंत्री अशोक कुमार यादव और मीडिया प्रभारी अमर शेखर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *