सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 16 नवंबर को भाजपाई निकालेंगे पदयात्रा
पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को सौंपी गई जिम्मेदारी
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी विधान सभा निजामाबाद की बैठक गुरुवार को महुवार (तहबरपुुुुर) स्थित एक मैरज हाल में हुई। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 जयंती के उपलक्ष्य में 16 नवंबर को विधानसभा स्तर पर होने वाली पदयात्रा की तैयारी को लेकर रुप रेखा तक की गयी। तथा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक के मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर प्रसाद सिंह रहे । उन्होंने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल सच्चे राष्ट्रवादी थे। किन्तु जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया। गैर भाजपाई दलों ने सिर्फ उनके नाम का इस्तेमाल कर शासन किया है। हमें उनके द्वारा राष्ट्र प्रति किये गये योगदान की बताने की जरूरत है। बैठक में शैलेन्द्र यादव, रणविजय राय ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में की जानकारी देते हुए कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है। आशुतोष कुमार राय पंकज ने कार्यक्रम की रुप रेखा जानकारी दी ।बैठक की अध्यक्षता तहबरपुुुुर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष राय खदेरू व संचालन कार्यक्रम के सह संयोजक आशुतोष राय पंकज ने किया।
बैठक में तहबरपुुुुर, निजामाबाद, मिर्जापुर, सरायमीर मण्डल अध्यक्ष,अजय यादव, अजय राय,
अनुपम पाण्डेय, ओमकार नाथ पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह, शेर बहादुर सिंह, सुर्य नारायन तिवारी, लालचंद यादव, अशोक राय, अभिषेक तिवारी, रामनाथ यादव, शैलेश प्रजापति, सुधीर पाठक, अनूप सिंह, बृजेश पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
