
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाया लोकप्रिय विधायक चेतराम का कद बनाया कई विभागीय समितियों का सदस्य
शाहजहांपुर / जनपद के पुवायां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक जनपद में सबसे अधिक मतों से विजई होने साथ आठवी बार विधायक चुने गए जिनकी लोकप्रियता और उनके द्वारा किए जनहितकारी कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के अनुमोदन पर तीन विभागो की समितियों में सम्मानित सदस्य बनाया है विधायक चेतराम को सदस्य बनाए जाने पर उनके विधान सभा क्षेत्र के लोगो के अलावा जनपद भर से बधाई देने का क्रम जारी है ।
आपको बता दे की जनपद शाहजहांपुर में वित्त मंत्री के बाद यदि सबसे अधिक बार विधायक बनने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह पुवायां विधानसभा क्षेत्र से विधायक चेतराम पासी जी उनकी लोकप्रियता और जनहितकारी नीतियों और जनता के लिए हर समय उनका समर्पण देखते हुए विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के अनुमोदन पर उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की “सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति”, “सामान्य प्रशासन स्थाई समिति” व “विद्युत स्थाई समिति” का सदस्य मनोनित किया है । विधायक चेतराम को समितियों का सदस्य बनाए जाने से उनके क्षेत्र में उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई देने वालो का तांता लग गया।
सौंपी गई जिम्मेदारी का करेंगे पूर्ण निष्ठा से करेंगे निर्वहन : चेतराम
पुवायां विधायक चेतराम ने बताया की उनके कार्यों को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने उन पर जो विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री जी के विश्वास पर खरा उतरने के प्रयास करेंगे उन्होंने कहा की योगी सरकार में जनता के हितों को देखते हुए फैसले लिए जाते है सरकार हर समय यही प्रयास करती है किस प्रकार कौन सा लाभ जनता को दिया जाए इसी को देखते हुए उन्हें कई विभागों की समितियों में शामिल किया गया है विभाग अच्छे ढंग से सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा सके उनका यह प्रयास रहेगा की विभागीय समिति की हैसियत से विभाग में जनहितकारी योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से करवा सके जिससे जनता के योजना का लाभ सीधे तौर पर मिल सके ।

