
पुलिस के सामने से आए बार संघ के अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक को जड़ा थप्पड़ फिर लोगो ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
लखीमपुर / जनपद में आज हुए एक घटनाक्रम ने पूरे प्रदेश में तहलका मचा दिया घटना उस समय घटित हुई जब अर्बन कोआपरेटिव बैंक का चुनाव चल रहा था तभी वहा पहुंचे भाजपा विधायक योगेश वर्मा अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे इतने में सामने से आ रहे बार संघ अध्यक्ष अवधेश वर्मा को देखकर विधायक ने जैसे ही कुछ कहा वैसे ही पुलिस के सामने ही बार संघ अध्यक्ष ने विधायक को एक जोर दार थप्पड़ जड़ दिए थप्पड़ जड़ते ही वहा का माहौल एक दम बदल गया और कोहराम शुरू हो गया पुलिस बचाती रही और समर्थक विधायक को दौड़ा दौड़ा कर पीटते रहे कड़ी मशक्कत के बाद 8 – 10 पुलिस कर्मियों ने किसी तरह लोगो के चंगुल से विधायक को बचाया।
( स्रोत सोशल मीडिया से वीडियो )
दरअसल अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव का है। इस चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल का खेमा मैदान में है। बुधवार को दोनों अपने-अपने डेलीगेट्स के साथ नामांकन करने के लिए कॉपरेटिव बैंक ऑफिस पहुंचे थे। सदर विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि मनोज अग्रवाल खेमे के समर्थित प्रत्याशी राजू अग्रवाल का पर्चा वकीलों ने फाड़ दिया। उन्हें पीटा भी। विधायक को यह बात पता चली, तो वह भी मौके पर पहुंच गए। विधायक को देखकर पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह भड़क गए। दोनों में कहासुनी हुई। जब तक विधायक कुछ समझ पाते, उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। पीछे से उनके समर्थक आ गए। विधायक को घेरकर मारा।विधायक बोले आज जो घटना क्रम बार संघ अध्यक्ष ने किया है इसका उन्हे खामियाजा भुगतना पड़ेगा सदर विधायक योगेश वर्मा ने बताया पहले हमारे व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू अग्रवाल को मारा। उनका पर्चा फाड़ दिया। जब मैं उनको देखने के लिए आया। मुझ पर भी हमला कर दिया। मेरे साथ मारपीट की। अवधेश सिंह ने मेरे कपड़े फाड़ दिए। अवधेश वकील हैं। सिर्फ दलाली करते हैं। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।वही इस घटनाक्रम के बाद विपक्ष तुरंत हावी हो गया और 
सपा सांसद बोले- जब भाजपा विधायक सुरक्षित नहीं, तो जनता का क्या होगा इस मसले पर धौरहरा से सपा सांसद अरविंद भदौरिया ने भाजपा सरकार पर तंज कसा। लिखा- अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव में जिला प्रशासन गुंडागर्दी कर रहा है। जब सत्ता पक्ष का विधायक ही नहीं सुरक्षित है, तो आम जनता का क्या होगा।

