अवैध अस्पतालों पर होगी सख्त कार्रवाई — बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में संचालित निजी क्लीनिकों की जांच की मांग
संजीव सिंह बलिया।बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों, मेडिकल स्टोरों, नर्सिंग होमों एवं पैथोलॉजी केंद्रों पर अब प्रशासनिक कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है। हाल ही में नगरा क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की हुई मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य (वार्ड संख्या 29) अरुण कुमार संगम (प्रतिनिधि – श्रीमती धानपति देवी) ने उपजिलाधिकारी, बेल्थरा रोड को एक पत्र भेजकर इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल जांच और कठोर कार्यवाही की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि बिना पंजीकरण और बिना लाइसेंस के चल रही चिकित्सा संस्थाएं लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं, जो मानवता के लिए घातक है।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से आमजन में भय और अविश्वास का माहौल बन रहा है। यदि समय रहते जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में इससे भी बड़ी घटनाएं घट सकती हैं।
पत्र में निम्न बिंदुओं पर विशेष मांग की गई है—
1️⃣ तहसील बेल्थरा रोड के अंतर्गत संचालित सभी प्राइवेट हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी केंद्रों की संयुक्त टीम द्वारा जांच कराई जाए।
2️⃣ जिन स्थानों पर अवैध रूप से चिकित्सा कार्य संचालित हो रहे हैं, उन पर तत्काल विधिक कार्रवाई की जाए।
3️⃣ संबंधित दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न दोहराई जाएं।
4️⃣ यदि किसी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी की मिलीभगत पाई जाती है तो उसके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण कुमार संगम ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मानव जीवन के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में किसी परिवार को इस तरह की त्रासदी न झेलनी पड़े।

