Wednesday, December 17

आजमगढ़।थाना प्रभारी मेहनाजपुर के द्वारा छात्राओं को साइबर अपराधों और BNSS के धाराओं के विषय किया गया जागरूक।

थाना प्रभारी मेहनाजपुर के द्वारा छात्राओं को साइबर अपराधों और BNSS के धाराओं के विषय किया गया जागरूक।

लालगंज आजमगढ़। 

मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत जनता इण्टर कॉलेज विद्यालय में मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम व B N S धाराओं के विषय में जागरूक किया गया। मेहनाजपुर पुलिस व थाना प्रभारी ने बताया कि हाल ही में लागू हुए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता B N S भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता BNSS और भारतीय साक्ष्य अधिनियम BSA के प्रावधानों को समझना विशेषकर युवतियों के लिए महत्वपूर्ण है । BNSS की धारा 111 संगठित अपराधों जैसे अपहरण साइबर ठगी और भूमि हड़पने को परिभाषित करती है। कार्यक्रम का दूसरा प्रमुख हिस्सा साइबर अपराधों से बचाव पर केंद्रित रहा। पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ठगी हैकिंग हनी ट्रैप और डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराधों से बचने के उपाय बताएं। उन्हें अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने ओटीपी साझा न करने और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी सार्वजनिक न करने की सलाह दी गई। पुलिस ने छात्राओं को किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने को कहा। यह जागरूकता ही इन अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावित तरीका है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व छात्राओं को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *