Tuesday, December 16

शाहजहाँपुर।”पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन  में हुआ श्रद्धांजलि समारोह — अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस वीरों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि,

“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन  में हुआ श्रद्धांजलि समारोह — अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस वीरों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर शहीदों के प्रति व्यक्त की गई कृतज्ञता एवं सम्मान।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें  पुलिस अधीक्षक  सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण एवं पुलिस कर्मियों द्वारा कर्तव्यपथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस लाइन परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के अमर बलिदान को नमन किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों के प्रति श्रद्धा एवं संवेदना व्यक्त की गई।

ज्ञातव्य है कि जनसेवा के उच्च आदर्श को हृदयंगम कर अनेकों पुलिस जन प्रतिवर्ष कर्तव्यपालन के दौरान वीरगति को प्राप्त होते रहे हैं। पुलिस सेवा की प्रकृति ही ऐसी है जिसमें प्रत्येक कदम पर जोखिम एवं जीवन भय सन्निहित रहता है। अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राणाहुति देने वाले ये पुलिस जन वास्तव में मरकर भी अमर हो जाते हैं। उनकी कीर्ति व यशोगाथाएँ सदैव भावी पीढ़ियों को जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से अग्रसर होने की प्रेरणा देती रहती हैं।

उल्लेखनीय है कि “पुलिस स्मृति दिवस” की परंपरा वर्ष 1959 से प्रारंभ हुई। 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पर सी.आर.पी.एफ. (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पेट्रोलिंग पार्टी पर चीनी सैनिकों ने अचानक हमला कर दिया था। वीरता से लोहा लेते हुए 10 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए और 7 जवान घायल हो गए। उनके इस सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को संपूर्ण भारतवर्ष में “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया जाता है।

इस दौरान  पुलिस अधीक्षक द्वारा  पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराया गया। उन्होंने विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को स्मरण करते हुए उनकी वीरता, त्याग एवं समर्पण की भावना पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा कहा कि – “शहीद पुलिस जवान हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा एवं त्याग से ही समाज में शांति, सुरक्षा एवं व्यवस्था का सुदृढ़ आधार स्थापित हुआ है। हम सभी को उनके आदर्शों का अनुकरण कर सदैव जनता की सेवा हेतु तत्पर रहना चाहिए।”

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी, पीआरओ एसपी महोदय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,

ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *