भदोही की ब्लॉक स्तरीय 21 वी खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल संपन्न।
शरद बिंद
भदोही।भदोही ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय भिखारीपुर के प्रांगण में 21वी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार एवं विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी भदोही नगर पालिका धर्म राज सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कंपोजिट विद्यालय भुलई पुर के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं कंपोजिट विद्यालय भिखारीपुर के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में दौड़, खो-खो ,कबड्डी लोकगीत ,लोक नृत्य, समूह गान ,अंत्याक्षरी योग ,नाटक, जिमनास्टक लंबी कूद, जैसी बहुत सी प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। 50 मीटर बालिक में अनामिका प्रथम गौरी द्वितीय,एवं सेजल तृतीय,100 मीटर में सागर प्रथम जितेंद्र द्वितीय, आर्यन पटेल तृतीय, 100 मीटर बालिक वर्ग में तुलसी प्रथम सुनैना द्वितीय मुस्कान तृतीय 200 मीटर आरुषि प्रथम, अंशु द्वितीय ,अनामिका तृतीय रही। लोक नृत्य समूह गान अंत्याक्षरी योग जिमनास्टिक एवं पीटी में कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर ने बाजी मारी कबड्डी में अजय पुर न्याय पंचायत की पिपरिस विजेता बनी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी भदोही चंद्र शेखर आजाद एवं संचालन बीएल पाल ने किया इस अवसर पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षा डॉ प्रवींद्र यादव, एआरपी चंद्रकांत पटवा मुकुल कुमार सिंह मुकेश कुमार सिंह, समर जीत यादव ,विजय कुमार पाल ,नोडल संकुल मनोरमा ,प्रेम प्रकाश सिंह ,शोभ नाथ, कौशल कुमार सिंह, सलाउद्दीन, मुहम्मद आतिश, रामचंद्र, दिनेश कुमार मौर्य, योगिता हेमकर यास्मीन बानो, अनामिका गुप्ता, रेखा जायसवाल, अनीता ,पुष्पा पाल, अनिल कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, राज कमल , विकास बिंद,कमल बहादुर,राजमणि यादव ,आदर्श, सुनील शरद चंद सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं प्रतिभागी छात्र उपस्थित रहे।

