Monday, December 15

लखनऊ।ओम प्रकाश सिंह को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ का प्रदेश महामंत्री बनाया गया

ओम प्रकाश सिंह को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ का प्रदेश महामंत्री बनाया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

लखनऊ ।राष्ट्रीय गौरक्षा गौ सेवा संघ उत्तर प्रदेश ओमप्रकाश सिंह को प्रदेश महामंत्री मनोनीत गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सिंगर और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बुधवार को सामूहिक कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश सिंह को सर्व सहमति से उत्तर प्रदेश महामंत्री बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है संघ को आगे बढ़ाने और गौसेवा के लिए तत्पर रहेंगे। उत्तर प्रदेश में गौ सेवाओं के प्रति का लगाओ अत्यंत महत्वपूर्ण है इन्होंने कई वर्षों से शहर और गांव मे गौ सेवा के लिए नि:शुल्क भाव से गौशाला में समय – समय पर सभी सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं। ओम प्रकाश सिंह तिलसवा राजपुर मऊ जनपद के रहने वाले हैं । प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बड़ी सौभाग्य की बात है मुझे गौ माता जी की सेवा करने का अवसर मिला ।गौ सेवा संघ द्वारा जो मुझे दायित्व मिला है मैं इसे निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा और समाज के प्रति समर्पित रहूंगा। मेरा संकल्प है हर घर एक गाय होना चाहिए । मैं इसके लिए गांव -गांव जाकर अभियान चला करके सभी को गाय पालने के लिए प्रेषित करूंगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष आभार प्रकट करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *