पोखरी में डूबने से प्रेम सागर निषाद की मौत, गांव में छाया मातम
आजमगढ़। अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में उस समय मातम पसर गया जब गांव के ही 55 वर्षीय प्रेम सागर निषाद का शव आज सुबह पोखरे में तैरता मिला।
जानकारी के अनुसार, प्रेम सागर निषाद कल शाम से लापता थे। परिजन व ग्रामीण पूरी रात उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह जब एक ग्रामीण दिशा मैदान के लिए गया तो उसने पोखरे में एक शव तैरता देखा। करीब जाकर देखने पर पता चला कि वह शव प्रेम सागर निषाद का ही है।
सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत थाना अहरौला पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बेटियां और दो बेटे हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो अभी अविवाहित हैं। दोनों बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। परिवार किसी तरह गुजारा कर रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान चंद्रजीत निषाद, वर्तमान महाप्रधान हरिकेश यादव, पूर्व महाप्रधान राधेश्याम निषाद, सुभाष यादव, विजय यादव, चंद्रभान निषाद समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद रहे।वहीं ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
