Friday, December 19

बलिया।डायट पकवाइनार बलिया में 9वें बैच का समापन: एकीकृत प्रशिक्षण से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर।

डायट पकवाइनार बलिया में 9वें बैच का समापन: एकीकृत प्रशिक्षण से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर।

संजीव सिंह बलिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार बलिया में गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण का 9वां बैच सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के बिना एकीकृत प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हमारे विद्यालय समावेशी शिक्षा का एक मॉडल है, जहां सभी प्रकार के विद्यार्थियों का विकास होता है और इस दिशा में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।डॉ मृत्युंजय सिंह, नोडल अधिकारी, ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के समग्र विकास में सहयोगी बनना होगा तथा निरंतर सीखने के प्रभावी परिणामों का आकलन करते हुए आगे बढ़ना होगा। नोडल रविरंजन खरे ने बताया कि जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 1500 शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में भाग लेना है, जिसमें अब तक लगभग 800 शिक्षक प्रशिक्षित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षक बच्चों को आत्मनिर्भर और सर्वगुण संपन्न बनाने में सक्षम होंगे।प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में डॉ अशफाक ने CPR के प्रभावी प्रयोग पर बल दिया, जानू राम ने शिक्षा के उद्देश्य और योजना निर्माण की बारीकियां समझाईं, तथा देवेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों के मनोविश्लेषण के आधार पर शिक्षण विधियों पर चर्चा की। इसके साथ ही, राम प्रकाश ने सड़क सुरक्षा की जानकारी दी, डॉ जितेंद्र गुप्त ने मातृभाषा के महत्व को रेखांकित किया, हलचल चौधरी ने गणितीय अवधारणाओं को सरल बनाने के अपने अनुभव साझा किए, जबकि किरण सिंह ने तार्किक पक्ष मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। राम यश योगी ने सामाजिक विषयों के अध्यापन की विशिष्टताओं को समझाया।9वें बैच के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया, जिनमें आशीष कुमार, मोहन जी पाठक, श्वेता तिवारी, प्रियांशु मद्धेशिया, हरे राम चौहान, शिवजी यादव, निशा पांडे, निधि तिवारी, सपना सिंह, जगमोहन यादव, जितेंद्र कुमार भारती और नीतू कुमारी शामिल थे। पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार और शिक्षक चंदन कुमार मिश्र ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।आगामी दसवां बैच 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा, जिसमें बेलहरी, दुबहर, सियर, नगरा एवं पंदह के शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक सूचना प्रदान कर दी गई है।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षक कौशल उन्नयन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो जिले की शिक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *