नगरा-घोसी रोड पर नाबदान का पानी सड़क पर बहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। नगर पंचायत नगरा के वार्ड नंबर 3 में नगरा-घोसी रोड पर नाली निर्माण न होने के कारण नाबदान का गंदा पानी सड़क पर सीधे गिर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं होने से यहां हमेशा दुर्गंध फैलती रहती है, जिससे राहगीर नाक दबाकर ही सड़क से गुजरते हैं।क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि इससे न केवल सड़क गंदी होती है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी बढ़ रही हैं। नाबदान का पानी सड़कों पर जमा होकर गंदगी और संक्रमण का कारण बन रहा है। इसे लेकर नगर पंचायत की ओर से नाली निर्माण के लिए टेंडर तो हो चुका है, लेकिन उसके बाद काम में कोई तेजी नहीं आई है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान दे रहे हैं और न ही नगर पंचायत के अधिकारी कोई ठोस कदम उठा रहे हैं। बार-बार मांग करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द नाली निर्माण कराकर सड़क के आसपास साफ-सफाई एवं जलनिकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि नवी नाबदान का पानी सड़क पर न गिरे और लोगों को होने वाली असुविधा खत्म हो सके।जब इस संबंध में नगर पंचायत अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही नाली का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द यह समस्या दूर कर दी जाएगी।

