Thursday, December 18

शाहजहांपुर।डीएम की अध्यक्षता में नगर निकायों में निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न।

डीएम की अध्यक्षता में नगर निकायों में निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से संचालित निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निकायवार अधिशासी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर एक-एक कर गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण एवं विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा तथा सभी अधिकारी नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित किया जाए और एकत्रित कचरे को नियमित रूप से कूड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक नगर निकाय की जिम्मेदारी है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में कोई कोताही न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में बने सामुदायिक भवनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सामुदायिक भवनों में आमजन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सामाजिक, सांस्कृतिक या पारिवारिक आयोजनों हेतु उचित दरें निर्धारित की जाएं और उनके विधिवत संचालन की जिम्मेदारी संबंधित कर्मियों को सौंपी जाए, ताकि इन भवनों का समुचित उपयोग हो सके और राजस्व में भी वृद्धि हो।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करें, जिससे जिले में चल रहे विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण होकर जनता को शीघ्र लाभ पहुंचा सकें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर निकायों के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारीगण तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *