Tuesday, December 16

भदोही।कस्तूरीपुर में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

कस्तूरीपुर में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

 भदोही /मोढ़।राजनारायण यादव

सुरियावां ब्लाक के कस्तूरीपुर में समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर कस्तूरीपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन, संघर्षों और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के गरीबों, मजलूमों और वंचितों के हक की लड़ाई को याद करते हुए उनके योगदान को अमर बताया।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक सच्चे जननायक थे, जिन्होंने खेत-खलिहानों से निकलकर न केवल उत्तर प्रदेश की सियासत को नई दिशा दी, बल्कि देशभर में सामाजिक न्याय और समानता की अलख जगाई। उनके कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किए गए कार्य आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया और उनकी आवाज को बुलंद किया।

श्रद्धांजलि सभा में सपा विधानसभा भदोही अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि नेताजी का जीवन हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणादायी है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाजवादी पार्टी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हक की लड़ाई लड़ रही है। इस अवसर पर सैयद इसरार अहमद, रामधनी यादव, सौरभ यादव, संजय यादव, अजय, अभय, धर्मराज मौर्य, प्रवीण सरोज, अजय मोदनवाल, विकास पाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा में उपस्थित लोगों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

यह आयोजन समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने और मुलायम सिंह यादव के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। कार्यकर्ताओं ने उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *