Tuesday, December 16

भदोही। अपना दल एस विधानसभा की बैठक सम्पन्न । 

अपना दल एस विधानसभा की बैठक सम्पन्न । 

राजनारायण यादव /भदोही ।

 जनपद के सुरियावां विकास क्षेत्र के करियाव बाजार में अपनादल एस भदोही विधानसभा की एक बैठक विधानसभा अध्यक्ष शिवम मौर्य के नेतृत्व में करियाव बाजार में बनवारी स्वर्णकार जिला उपाध्य्क्ष के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई जिसमे उपस्थित पदाधिकारीगण जिला सचिव मोतीलाल मौर्य विधानसभा उपाध्यक्ष नागेश्वर गौतम जोन अध्यक्ष रोहित पाल एवं कार्यकर्तागण मोहम्मद शमी मोहम्मद सलीम कृष्ण कुमार गुप्ता मुनेश्वर गौड़ मिथुन गौतम मलिंगा गौतम जटाशंकर जयकुमार पाल सत्यम सेठ अर्पित सेठ विक्रम सेठ आदि लोगों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला जोंन सेक्टर व बूथ को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

दिनांक17/10/2025 को डॉक्टर सोनेलाल पटेल के पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आयोजन मडियाहूं विधानसभा मे आयोजित किया गया है जिसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *