आचार संहिता लागू होते ही सिमरी बख्तियारपुर में राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू।
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर
विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए सोमवार शाम से ही नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगे राजनीतिक बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक राय के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया।उनके आदेश पर सर्किल ऑफिसर शुभम वर्मा के नेतृत्व में टीम ने नगर के मुख्य चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और सरकारी भवनों पर लगाए गए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रचार सामग्रियों को हटवाया.इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के ब्लॉक चौक, स्टेशन रोड, पुरानी बाजार, थाना रोड सहित कई स्थानों से बैनर-पोस्टर हटाए गए. प्रशासनिक टीम देर शाम तक इस कार्रवाई में जुटी रही.इस मौके पर सीओ शुभम वर्मा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है.किसी भी सार्वजनिक स्थल, सरकारी भवन या संपत्ति पर बिना अनुमति प्रचार सामग्री लगाना निर्वाचन नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।सीओ ने बताया कि निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में लगे सभी राजनीतिक होर्डिंग, पोस्टर और दीवार लेखन को हटाया जाए और दोबारा लगाए जाने की स्थिति में संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ आलोक राय ने भी बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत सभी विभागों को सूचित कर दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव संबंधी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। प्रशासन का लक्ष्य है कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो।

