झमाझम हुई बारिश नहीं लगा मेला।
लालगंज आजमगढ़। आज के दिन दशहरा के पावन पर्व पर सिधौना बाजार में मेला लगता है। लेकिन आज झमाझम बारिश होने से मेला नहीं लगा। दूर दरार से आए हुए दुकानदार बारिश के वजह से निराशा मिला और मेला नहीं लगा पाया।बारिश ने उनके रोजी-रोटी पर पानी फेर दिया। बड़े-बड़े दुकानों में केवल मिठाइयां सजी हुई दिखाई दी।
कोई खरीदार नहीं दिखा। दशहरा के मेले में आया बारिश दुकानदारों के लिए दुःख का कारण बन गया। छोटे-छोटे बच्चे मेले में जाकर रंग-बिरंगे गुब्बारे, रंग बिरंगी खिलौने, झूला झूलने के लिए मेला देखने जाते हैं लेकिन बारिश ने सब पर पानी फेर दिया। दुकानों पर सन्नाटा छा गया छोटे-छोटे बच्चे उदास दिखाई दिए बारिश ने मेले का रंग फीका कर दिया।
