भव्य शुभारंभ : नगरा, बलिया में “श्री आर.सी.एम. वंडर वर्ल्ड क्विक” ने बढ़ाया स्वावलंबन और सशक्तिकरण का संदेश।
संजीव सिंह बलिया। नगरा क्षेत्र में 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार को गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सरायचावट, आरा मशीन के सामने, रसड़ा रोड पर “श्री आर.सी.एम. वंडर वर्ल्ड क्विक” का भव्य शुभारंभ धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज छात्र शक्ति इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्देशक व वरिष्ठ समाजसेवी रमेश सिंह ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश यादव (रूबी), संतोष पाठक (स्टार एमराल्ड), रमेश प्रजापति (स्टार पर्ल), महेन्द्र यादव (एमराल्ड), रामबचन यादव (एमराल्ड), राममिलन विश्वकर्मा (स्टार गोल्ड), श्री प्रमोद यादव (प्लेटिनम) सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
🎉 स्वागत व आयोजन
कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागताध्यक्ष की भूमिका आर.के. यादव (स्टार प्लेटिनम), वीरेन्द्र प्रताप यादव (स्टार), श्रीमती सीमा यादव (ईगल), अशोक वर्मा (रनर), शम्भुनाथ यादव (ईगल), वासुदेव गौतम (ईगल), कैलाश राम (स्टार्टर), मनीष कुमार (ओपनर), कमलेश (स्टार्टर), लक्ष्मीकान्त यादव (विनर), सुरेश आजाद, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, बब्लू कुमार सरस सहित अन्य सहयोगियों ने निभाई।
कार्यक्रम में प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर अशोक कुमार शर्मा (स्टार) एवं उनके परिवारजनों ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
✨ आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का संकल्प
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आर.सी.एम. वंडर वर्ल्ड क्विक केवल एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का माध्यम है। संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन, युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करने तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।
वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि इस तरह के उपक्रम ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक अवसरों में भी वृद्धि करेंगे। साथ ही यह प्रतिष्ठान स्वावलंबन, स्वास्थ्य रक्षा एवं नारी सशक्तिकरण के संकल्प को सार्थक रूप देने में भी एक सशक्त कड़ी साबित होगा।
🌿 स्थानीय विकास की नई उम्मीद
नगरा, बलिया में “श्री आर.सी.एम. वंडर वर्ल्ड क्विक” के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राम सरायचावट, पोस्ट नगरा, जनपद बलिया स्थित इस नये प्रतिष्ठान से न केवल स्थानीय उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और सेवाएँ उपलब्ध होंगी, बल्कि युवाओं को रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
उद्घाटन समारोह का समापन मंगलगीत और सामूहिक आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
👉 इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि संकल्प दृढ़ हो तो ग्रामीण अंचलों में भी आधुनिक व्यवसाय, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं।

