Tuesday, December 16

आजमगढ़।मेहनाजपुर पुलिस ने ऑपरेशन सड़क सुरूर के तहत पकड़े 27 नशेबाज।

मेहनाजपुर पुलिस ने ऑपरेशन सड़क सुरूर के तहत पकड़े 27 नशेबाज।

लालगंज आजमगढ़। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर मेहनाजपुर पुलिस ने ऑपरेशन सड़क पर सुरूर अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले कुल 27 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की।

सभी को हिरासत में लेने के साथ ही उनसे पूछताछ की गई और भविष्य में नशे से दूर रहने की हिदायत भी दी गई। थाना प्रभारी मनीष पाल ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, सड़क हादसों में कमी लाना और महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि केवल कार्रवाई ही नहीं बल्कि लोगों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार चलेगा। शराब और मादक पदार्थों से समाज व परिवार को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को समझाया जाएगा और नशेबाजों पर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *