Thursday, December 18

आमजगढ़।मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने महिला/वादिनी को भरण-पोषण हेतु कुल 10 हजार रूपयें इनके पति के द्वारा वादिनी के खातें में जमा कराया गया।

 आमजगढ़।मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने महिला/वादिनी को भरण-पोषण हेतु कुल 10 हजार रूपयें इनके पति के द्वारा वादिनी के खातें में जमा कराया गया।

आजमगढ़ ।मुख्यमंत्री, उ0प्र0, सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत लालती पत्नी अवधेश निवासी-गाहूखोर गोबरही, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ का विवाह अवधेश पुत्र हरदेव निवासी-गाहूखोर गोबरही, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुआ था । आवेदिका लालती परिवारिक कलह एवं आपसी मतभेदों के कारण पति से अलग रहने लगी तथा विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा नंबर- 142/2006 अंतर्गत धारा- 125 सीआरपीसी दाखिल किया गया, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा निर्णय देते हुए भरण-पोषण का आदेश दिया । विपक्षी द्वारा भरण पोषण न देने पर माननीय न्यायालय द्वारा वसूली वारंट जारी होने पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के दृष्टिगत वसूली वारंट को पुलिस द्वारा प्रोसेस तामीला करते हुए वादी के खाते में 10,000 रूपये जमा कराया गया तथा 5 विस्वां जमीन पीड़िता को रजिस्ट्री करने के आश्वासन देने के उपरान्त मा0 न्यायालय द्वारा जमानत पर छोड़ा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *