आनंदमार्ग द्वारा धर्म महासम्मेलन का आयोजन
विनीत कुमार ,रांची। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के संन्यासियों और गृहस्थ मार्गियों के संयुक्त प्रयास से आगामी 10, 11 व 12 अक्टूबर को दलादली (रांची) स्थित दुल्हन बैंक्वेट हॉल में धर्म महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस धार्मिक समागम में देश-विदेश से लगभग 3,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।
इस आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को हेसाग बस्ती में धर्म महासम्मेलन के अध्यक्ष आचार्य गणेश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सचिव सत्यजीत, लातेहार के भुक्ति प्रधान सुरेश बैठा, आचार्य परमेश्वरानन्द अवधूत, कोऑर्डिनेटर आचार्य गुणकरानन्द अवधूत, ऑफिस सेक्रेटरी आचार्य उत्यागानन्द अवधूत, जनसंपर्क सचिव आचार्य दयाशिखरानन्द करमू मुण्डा व अन्य संन्यासी उपस्थित थे। बैठक में महासम्मेलन में शामिल होने वाले सभी लोगों की सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आचार्य परमेश्वरानन्द अवधूत ने समाज की एकता और आनंदमार्ग दर्शन के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
बैठक के अंत में सचिव सत्यजीत ने सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।

