
अर्बन क्षेत्र की मालिन बस्ती में हुआ स्वास्थ्य कैंप का आयोजन नोडल ने ली जन आरोग्य समिति की बैठक
शाहजहांपुर / आज गांधी जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अर्बन स्वास्थ्य के केंद्र द्वारा एक मेडिकल कैंप का आयोजन महानगर की लाला तेली बजरिया की मालिन बस्ती में किया गया जिसका शुभारभ जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के गौतम अर्बन नोडल अधिकारी मनोज मिश्रा द्वारा किया गया कैंप में मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों मेडिकल जांचो के अलावा आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत लोगो को स्वच्छता संबधी जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई । इसके साथ आज नगर की सभी अर्बन स्वास्थ्य इकाइयों पर नोडल अधिकारी मनोज मिश्रा व समस्त एम ओ आई सी द्वारा केंद्रों पर जन आरोग्य समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया । बैठको में क्षेत्र के पार्षद भी मौजूद रहे ।
आज मालिन बस्ती में गए कैंप का मुख्य चिकत्सा अधिकारी आर के गौतम द्वारा शुभारंभ करने के बाद कैंप के समापन तक 162 विभिन्न प्रकार के मरीजों को देखा गया जिन्हे दवाओं के वितरण के साथ उनकी जांचे भी की गई इस दौरान डाक्टर सौम्या वर्मा द्वारा मरीजों को देख कर उन्हे परामर्श के साथ दवाएं उपलब्ध कराई गई आज ले कैंप में दवा वितरण के लिए फार्मा सिस्ट धीरेंद्र यादव रक्त जांच के लिए लैब टेक्नीशियन मोहम्मद रईस के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा कैंप का संचालन नोडल अधिकारी मनोज मिश्रा की देखरेख में किया गया

