
अपराध की योजना बना रहे एक व्यक्ति पुलिस ने कट्टा के साथ गिरफ्तार किया।
सहरसा। जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के साम्हरखुर्द पंचायत के कचौत गांव के स्कूल के समीप बुधवार को अपराध की योजना बना रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने एक लोडैड देशी कट्टा व कारतूस के साथ दबौचा लिया। 
सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व पीएसआई दीपक कुमार सहित पुलिस बल उक्त सूचना का सत्पान करने कचौत गांव स्थित स्कूल के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पुलिस पदाधिकारी व सस्त्रबल ने खदेड़ कर हिरासत में लिया। जब उसकी तलासी ली गई तो उसके पास से एक लोडैड देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद हुआ।बताया जाता है कि गिरफ्तार बदमाश सलखुआ प्रखंड के साम्हरखुर्द पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति सदस्य के पति हैं। जिसकी पहचान कचौत वार्ड एक निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर सहरसा न्यायालय भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है।

