जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पैदल गश्त की।
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
जनपद के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु, रिक्रूट महिला आरक्षियों सहित अन्य पुलिस बल भी उपस्थित रहा।
नगर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं मार्गों पर पैदल गश्त कर कानून-शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें निर्भय होकर त्योहार मनाने हेतु आश्वस्त किया गया।वहीं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाए, नियमित गश्त/चेकिंग सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए।
शाहजहाँपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी समस्या/सूचना की स्थिति में तत्काल पुलिस को अवगत कराएँ। त्योहारों को आपसी भाईचारे व शांति-व्यवस्था के साथ मनाएँ।

